गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता (निर्माण) नर्वदेश्वर पांडेय के अर्जित अवकाश के नकदीकरण के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक कर्म विक्रम श्रीवास्तव ने इस संबंध में लेखाधिकारी को पत्र लिखा था। नगर निगम के लेखाधिकारी को लिखे पत्र में मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने लिखा था कि सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेखाधिकारी द्वारा प्रेषित सूची के अनुसार सहायक अभियंता के नाम 61,71,412 रुपये के सापेक्ष महज 2,84, 908 रुपये का समायोजन 31 मार्च, 2024 तक कराया गया था। 58,86,540 रुपये की अग्रिम धनराशि 31 मार्च 2024 तक असमायोजित थी। अब उनके अर्जित अवकाश का नकदीकरण नगर निगम गोरखपुर से किया जाना है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने कहा कि सहायक अभियंता के अर्जित ...