हरदोई, जुलाई 9 -- हरदोई/मल्लावां। राघौपुर रोड पर बाइक खड़ी करते समय अचानक पास से निकल रहे डंपर के पिछले पहिए के नीचे आने से रिटायर उप निरीक्षक के बेटे की मौत हो गई। बुधवार की शाम 7:30 बजे तेंदुआ गांव निवासी नीरज चौराहे से राघौपुर रोड की ओर जा रहे थे। शराब ठेके के पास बाइक पर बैठते समय डंपर की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गई। सूचना परिजनों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मल्लावां लाकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नीरज खेती किसानी करता था। वह दो भाइयों में छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...