लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने राष्ट्रीय बचत विभाग से रिटायर उपनिदेशक समेत तीन लोगों से करीब दस लाख रुपये ऐंठ लिए। उपनिदेशक के मोबाइल पर एप डाउनलोड करा वारदात की गई। पीड़ितों ने पीजीआई, विकासनगर और गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृंदावन सेक्टर-17 निवासी रावेंद्र सिंह उपनिदेशक राष्ट्रीय बचत विभाग के पद से रिटायर हुए हैं। 3 मई को उनके मोबाइल पर डी-मार्ट कम्पनी के नाम से एक लिंक आया। जिसे क्लिक करते ही एप डाउनलोड हो गई। 4 मई को अनजान नम्बर से फोन कर कुछ जानकारी मांगी गई। इसके बाद ही खाते से करीब 79 हजार रुपये दो बार में कट गए। वहीं, विकासनगर सेक्टर-एम निवासी नसीमुज्ज्फर सिद्दीकी से क्रेडिट कार्ड वैरिफिकेशन से 4 लाख 75 हजार और गाजीपुर निवासी दिनेश पाण्डेय से निवेश के नाम पर करीब 4 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी की गई है।

हि...