रुद्रपुर, जून 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कथित सीबीआई अफसर बताकर हल्द्वानी के रिटायर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर 1.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को साइबर पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि मार्च में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) पंजाब के प्रोडक्शन विभाग से रिटायर इंजीनियर हल्द्वानी निवासी हर सिंह अधिकारी ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर खुद को कथित सीबीआई अफसर बताया। इसके बाद उनको डिजिटल अरेस्ट कर 10 दिनों में 1.02 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी सेक्टर 18 बी साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी चन्द्रशेखर सिकरीवाल पुत्र सुल्तान सिंह को चिह्नित किया। ...