मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना के क्लब रोड में गुरुवार को बैंक से पेंशन का पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर इंजीनियर ज्ञानेंद्र कुमार के बैग से शातिरों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिए। वे मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। यहां क्लब रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी पत्नी भी प्रोफेसर हैं। उन्होंने पेंशन के रुपये निकालकर अपने बैग में रखा और 11.45 बजे बैंक से निकले। इस दौरान पीछे से आए दो शातिरों ने उनके बैग से रुपये निकाल लिए। उस समय उनका इस पर ध्यान नहीं गया। घर पहुंचने पर बैग में हाथ डाला तो रुपये गायब मिले। वह तुरंत बैंक के पास पहुंचे और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। साथ ही मिठनपुरा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बैंक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंग...