बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आवारा कुत्तों के झुंड हमलावर हो रहे हैं। शनिवार की देर रात को आर्मी से रिटायर अधिकारी की तीन साल की पोती पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। गनीमत रही थी कि बच्ची के साथ मां साथ में थी और उसके आपास पड़ौसी भी मौजूद थे। चीख पुकार करते हुए लोग आवारा कुत्तों की तरफ दौड़े तो वो भाग निकले। बच्ची के हाथ पैरों पर खरोच आई है। सुभाषनगर स्थित पटेल विहार राम प्यारी इंटर कॉलेज रोड निवासी आर्मी से रिटायर आफिसर दिवाकर लाल की तीन साल की पोती अदिति अपनी मां कल्पना देवी, बुआ के साथ शनिवार रात साढ़े नौ के करीब मां के साथ घर के बाहर गली में टहल रही थी। कल्पना देवी ने बताया कि वह गर्भवती है। खाना खाने के बाद वह बच्ची के साथ गली में टहल रही थी। इस दौरान कई कुत्तों ने अचानक अदिति पर हमला कर दिया। कपड़े दातों से दबोचकर खाल...