एटा, सितम्बर 6 -- रिटायर आईटीबीपी जवान ने पत्नी पर देशी पिस्टल तान दी। इतना ही नहीं भाई के पहुंचने पर उसे भी धमकाया। आरोप है कि आए दिन पति गलत व्यवहार करते हैं। पत्नी अपने भाई की मदद से पति को पकड़कर कोतवाली नगर पहुंची और मामले में पति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला संजयनगर निवासी ललिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पति जितेन्द्र कुमार पुत्र रामनिवास निवासी संजय नगर गंगा सिंह की बगीची बंद गली कोतवाली नगर जो आईटीबीपी से रिटायर हो चुके हैं। आरोप है कि पति आए दिन गलत व्यवहार करते हैं। आरोप है कि पांच सितंबर को शराब पीकर घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। कमरे में रखी देशी पिस्टल निकाल आए और तानते हुए धमकाने लगे। पीड़िता ने अपने भाई दीपक को बुला लिया। भाई पर भी...