प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड मानधाता के भयहरणनाथ धाम पर नागपंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित घुघुरी लोक उत्सव में रिटायर आईएएस अनुराग पटेल, रिटायर आईपीएस रामप्रताप सिंह और इतिहास शिक्षाविंद् डॉ. वीरेन्द्र सिंह को प्रतापगढ़ गौरव सम्मान से नवाजा गया। जिले के डीएम रहे आरएस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उत्सव में देर रात तक विविध लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संरक्षक पूर्व एमएलसी व भाजपा प्रयागराज की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, रेनू सिंह, कवियत्री आशा यादव को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए गुड़िया सम्मान से नवाजा गया। समाज व देश के समक्ष बेहतरीन कार्य करने के लिए 12 विभूतियों को राजा बाबू गुलाब सिंह समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें नवल किशोर मिश्र, अंजनी तिवारी, योग गुरु राजेंद्र अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, उमेश अ...