अयोध्या, मई 27 -- तारुन,संवाददाता। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारा में शनिवार की रात रिटायर अमीन की निर्मम हत्या में शामिल नामजद फरार आरोपियों तक पुलिस 36 घण्टे बाद नही पहुँच सकी है। हालांकि दो नामजद अरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर फरार चल रहे आरोपियों तक पहुँचने के प्रयाश में पुलिस लगी हुई है। नलकूप पर सो रहे रिटायर अमीन कर्मराज यादव की हत्यारों ने गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कर्मराज के बेटे दिनेश यादव ने पट्टीदार सहित गांव के एक अन्य युवक पर पुरानी रंजिश में हत्या करने की नामजद तहरीर पुलिस को दी,जिसपर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुये नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस दो न...