नई दिल्ली, मई 25 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारा में नलकूप पर सो रहे रिटायर अमीन की शनिवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीड़ित ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गांव निवासी रिटायर अमीन कर्मराज यादव उम्र करीब 68 वर्ष अपने निजी नलकूप पर ही रहकर फसल आदि की देखभाल करते थे। परिजन उनका खाना नाश्ता आदि नलकूप पर पहुँचा देते थे। शनिवार की रात वह नलकूप के बाहर सो रहे थे। जिनकी रात में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी रविवार को सुबह शौच के लिये गये एक नाबालिग बच्चे से हुई। उन्हें लहूलुहान देखकर वह भागकर गांव गांव के एक व्यक्ति से बत...