लखनऊ, अक्टूबर 27 -- इंदिरानगर में कृषि विभाग के रिटायर अधिकारी सहित तीन लोगों के घरों से लाखों के जेवर और कीमती सामान चोरी कर लिए। पीड़ितों ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का पता लगा रही है। इंदिरानगर सेक्टर-13 निवासी हीरक भट्टाचार्या कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को वह पत्नी के साथ गौतम बुद्धनगर में बेटे के घर गए थे। इस बीच 15 अक्तूबर की रात 01:50 बजे चोर उनके घर के अंदर दाखिल हुए और 3.50 लाख के जेवर व ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए। मोबाइल पर फुटेज देखने पर हीरक ने उसी समय घटना की जानकारी इंदिरानगर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लौट गई। 16 अक्तूबर को घर लौटने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, इंदिरानगर के ही शिव...