प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मत्स्य पालन, पशुपालन एवं पंचायती राज विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि वर्तमान पुलिस अधिकारियों को रिटायर अफसरों के लंबे अनुभव का लाभ लेना चाहिए। पहले डिजिटल साक्ष्य के अभाव में भी ब्लाइंड मर्डर, डकैती व पेचिदे मामलों का सटीक खुलासा होता था। हर महीने पुलिस लाइन में बैठक कर नई पीढ़ी के आईपीएस अफसरों व पुलिसकर्मियों को रिटायर अफसरों की सलाह लेनी चाहिए। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली में काफी सुधार होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के बैचमेट रीयूनियन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई रिटायर पुलिस अफसरों के पास 30-35 साल की सेवा का लंबा अनुभव है। उनके दौर में न मोबाइल और न ही डिजिटल ट्रै...