संवाददाता, दिसम्बर 21 -- यूपी के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पेशी पर वाराणसी भेजे जाने के दौरान प्रयोग किए गए पुलिस वाहन पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। उनके अधिवक्ता के जरिए सवाल उठाते हुए दावा किया गया है कि पूर्व आईपीएस को बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ी से वाराणसी भेजा गया था। परिवहन विभाग के पोर्टल पर वाहन का फिटनेस भी चार वर्ष पहले ही समाप्त होना दर्शाया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर मामले की जांच कराई जाएगी। लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में एसपी रहने के दौरान पत्नी नूतन के नाम से औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट खरीदा था। इस दौरान नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी और पति का नाम अमिताभ ठाकुर की जगह अभिजात लिखा गया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकु...