गोरखपुर, मई 4 -- बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज के चौतीसा गांव में शनिवार की रात एक रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी। बेटे के सीने और बहू के हाथ व पेट में गोली लगी। दोनों को बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर डीबीएल बंदूक बरामद कर ली है। घटना की वजह गृह कलह और आरोपी की नशे की लत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, चौंतीसा गांव निवासी हरि यादव होमगार्ड था। सेवानिवृत्ति के बाद घर पर रहता है। आरोप है हरि के शराब का नशा करने पर बेटा और परिवार के लोग विरोध करते थे। इसको लेकर परिवार में कलह रहती थी। शनिवार की रात हरि यादव नशे की हालत में घर पहुंचा और ...