सिमडेगा, फरवरी 28 -- बानो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ बानो का शिक्षक समागम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह डाक बंगला परिसर में आयोजित किया गया। इसमें बानो प्रखंड से 2024 में सेवानिवृत शिक्षक एंथोनी एक्का, नेली कंडुलना, हरिमोहन राय, मंगरा सिंह शामिल है। सभी सेवानिवृत शिक्षकों को संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार भगत के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बसंत कोगड़ी ने किया। मौके पर परमांद ओहदार जकरियास सुरीन, मधूरा सुरीन, सुनीता एक्का बालिस बुथ, शिवशांकर सिंह, सुषमा लुगुन निर्मला मधुरा सुरीन आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...