बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। हार्न बजाने से आक्रोशित विपक्षी ने पहले कार को ओवर टेक कर उसे रोका फिर चालक को गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। कार में शिक्षक पत्नी व उसकी शिक्षक मित्र के साथ बैठे सेना के सेवानिवृत्त अफसर ने इसका विरोध किया। आरोप है कि विपक्षी ने सेवानिवृत्त आर्मी अफसर के सीने पर तमंचा अड़ा दिया और उनके गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने मामले की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। लखनऊ के छोटा भरवारा निवासी बीना देवी शिक्षिका हैं। इनके पति बृजेश कुमार सेना में सूबेदार मेजर पद से रिटायर्ड हुए हैं। बृजेश कुमार कारगिल युद्ध में शामिल थे। उन्हें ऑपरेशन विजय पदक प्राप्त है। बीना देवी ने बताया कि 25 अगस्त को वह कार से सीतापुर जा र...