मधुबनी, फरवरी 20 -- पंडौल,एक संवाददाता। एनएच 27 पर ट्रक से कुचल कर दो व्यक्ति की मौतहो गयी। दोनों मृतक पंडौल थाना क्षेत्र से भौर निवासी है। घटना बुधवार देर रात की है जब मनीगाछी थानाक्षेत्र के एनएच 27 पर ट्रक से कुचल कर दो लोगों की मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंडौल थाना क्षेत्र के भौर पंचायत निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र सुधीर यादव तथा उसी गांव के राजेंद्र झा के पुत्र कुमोद रंजन झा रात में खाना खाने केलिए मनीगाछी थाना क्षेत्र के लाइन होटल पर गए थे। इस दौरान जब वह खाना खाकर बुलेटसे घर लौट रहे थे। तभी यूपी राज्य की एक ट्रक ने दोनों बाइक सवार व्यक्ति को कुचलदिया। जिसमें दोनों ही व्यक्ति की मौत घटना घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी केमुताबिक कुमोद रंजन झा 2023 में सेना से रिटायर्ड हुए थे। जबकि ...