एटा, मई 17 -- सेना से सेवानिवृत्त होकर भले ही घर पर आ गए हो। जैसे ही यह भनक कानों में सुनाई देती है कि देश पर कोई संकट आने वाला है तो फिर से रिटायर्ड होने के बाद भी जवानी वाला खून रंगों में दौडने लगता है। देश सेवा का जज्बा आहें भरने लगता है। ऐसा लगता है कि आज फिर से अपनी बटालियन में पहुंचकर रिपोर्ट कर दी जाए। साहब में हाजिर हूं। कहा किस ड्यूटी पर पहुंचकर दुश्मनों पर प्रहार कर दूं। हिन्दुस्तान बोले एटा के तहत सेना से रिटायर्ड हो चुके सैनिकों से जब बात की तो उन्होंने दहाड़ते हुए कहा कि हमारे लिए पाकिस्तान कितनी देर के लिए है। परेशन सिंदूर के बाद बनी युद्ध की स्थिति को भारत ने जीत लिया। पहले ही दिन भारत की ओर से कार्रवाई की गई थी तो पाकिस्तान की रूह कांप गई। दुश्मन देख के आतंकवादी भागने लगे। भारत की सेना ने ऑपरेशन से वो काम कर दिखाया जो दुनि...