बुलंदशहर, जून 1 -- अगौता थाना क्षेत्र के गांव सेगा जगतपुर में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े रिटायर्ड सूबेदार के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब दस लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी चोरी करके ले गए।पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अगौता थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने 24 घंटे बाद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बता दें कि गांव सेगा जगतपुर में शुक्रवार को दादा देव का विशाल भंडारे के साथ रागनी कंपटीशन था। रिटायर्ड सूबेदार चौधरी जगवीर सिंह का पूरा परिवार मकान का ताला लगाकर भंडारे में गया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे भंडारे से लौटकर आए तो मकान का ताला टूटा देख वह दंग रह गए।मकान के अंदर जाकर देखा तो दोनों अलमारी खुली हुई पड़ी थी। समान भी इधर उधर पड़ा था। अलमारी देखी तो उनमें जेवरात और पैसे गायब मिले। जगवीर सिंह ने बताया कि अज्ञ...