मधेपुरा, अक्टूबर 7 -- कुमारखंड। जिले के कुमारखंड निवासी सेवानिवृत्त चर्चित आईपीएस अधिकारी सीबीआई के संयुक्त निदेशक रहे एनके सिंह का रविवार को हो गया। वे करीब 87 वर्ष के थे और दिल्ली के पूर्व डीजीपी भी रह चुके थे। उन्होंने 5 अक्टूबर की रात दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की और श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कहा कि वह अपने पुलिस कैरियर में काफी ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक काम किए। वे अपने सरल स्वभाव, ईमानदारी, तेज प्रभाव के कारण सबों के बीच सदैव लोकप्रिय रहे। स्व. सिंह इंदिरा गांधी को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आ गए थे। एनके सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में छोटे भाई सुशील कुमार सिंह, सुशिला देवी, विश्वजीत सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज कुमार सिंह, नन्द कुमार ...