बरेली, अगस्त 3 -- पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों दी जान से मारने की धमकी एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर में चार नामजद समेत छह पर रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। गाली-गलौज के विरोध पर दबंगों ने रिटायर्ड सीओ के बेटे पर फायरिंग की और पुलिस में शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर में चार नामजद समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भूड़ निवासी चंद्रभान शुक्ल ने पुलिस को बताया कि 13 जून की रात करीब आठ बजे सागर सक्सेना उर्फ ऋषि सक्सेना सिगरेट लेने के बाद मोहल्ले में रंगदारी मांगकर गाली-गलौज कर रहा था। इसी दौरान उनका बेटा हर्ष कुत्ता टहलाते हुए घर आया तो वह उसे भी गालियां देने लगा। विरोध करने पर ऋषि ने अपने भाई नितिन, सचिन, नीरज व दो अज्ञात साथियों को बुला लिया और उनके बेटे से मारपीट को आमादा हो गए। मोहल्ले वालों की भीड़...