अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे रिटायर्ड सीओ ताहिर उस्मानी के बेटे राहिल का शव शुक्रवार दोपहर पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दफन में पुलिस की भी मौजूदगी रही। मामले में मृतक की पत्नी ने प्रॉपर्टी डीलर व सूदखोर समेत चार लोगों के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पीएसी से रिटायर्ड सीओ ताहिर उस्मानी का परिवार शहर के मोहल्ला घेर पछय्यां में रहता है। उनके 37 वर्षीय सबसे बड़े बेटे राहिल ने गुरुवार दोपहर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में उसके 14 मिनट के दो वीडियो सामने आए थे। जिसमें उसने प्रॉपर्टी डीलर व सूदखोर समेत चार लोगों को अपनी मौत का सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था। चारों उसे तरह-तरह स...