अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। आत्महत्या के 13 दिन बाद भी पुलिस रिटायर्ड सीओ के बेटे राहिल की मौत के जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। लापरवाही पर परिजनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वहीं, मृतक के भाई ने अब मुख्यमंत्री व डीजीपी को एक्स पर ट्वीट कर परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बीती 11 सितंबर को शहर के मोहल्ला घेर पछय्या में रहने वाले पीएसी से रिटायर्ड सीओ ताहिर उस्मानी के प्रापर्टी डीलर बेटे राहिल उस्मानी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले राहिल ने करीब 15 मिनट के दो वीडियो भी बनाए थे। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कारोबारी मोहम्मद ताहिर, आसिफ नमकीन, प्रॉपर्टी डीलर सतवंत व उसके बिचौलिया बब्बू चिकन को ठहराया था। मोहम्मद ताहिर पर दस बीघा जमीन का स...