शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आखिरकार सीएमओ आफिस में 86 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सामान खरीदारी में हुए करोड़ों रुपए घोटाले की जांच को डीएम ने अंतिम रूप देते हुए पांच से छह पन्नों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। पूरी जांच रिपोर्ट में एक एक बिन्दुवार गहन समीक्षा करते हुए खाका तैयार किया गया है। डीएम ने जो आख्या बनाकर शासन में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजी है, उसमें स्पष्ट कर दिया है कि रिटायर्ड सीएमओ डा.आरके गौतम द्वारा बिना किसी आवश्यकता के से करोड़ों रुपए की सामग्रियां क्रय की थीं, तत्कालीन सीएमओ ने इस संबध में कोई भी जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में तक नहीं दी और न ही सामान खरीद फरोख्त को किसी तरह का कोई अनुमोदन प्राप्त किया गया। फर्जीवाड़ा करते हुए जिम्मेदार स्वास्थ्य अफसर ने अनावश्यक सामग्री की जमकर खरी...