छपरा, दिसम्बर 12 -- भेल्दी, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के शोभेपुर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से 50 हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। घर में भीषण चोरी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भेल्दी थाने में दिए गए आवेदन में शोभेपुर गांव के रिटायर्ड शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि वे गुरुवार की रात खाना खाकर सो गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे प्रतिदिन की तरह उठकर शौच के लिए अपने घरेलू शौचालय में गए तो देखा कि आंगन की तरफ और घर से आंगन जाने वाला दरवाजा खुला हुआ है। दो मंजिला घर के सभी कमरे में कोई सदस्य नहीं था। दीवान, पलंग, आलमारी व संदूक आदि को तोड़कर और घर में रखा बर्तन, कीमती सामान, जेवर व रुपये की चोरी कर ली गयी। आवेदन में कहा गया है कि सभी अपराधी छत के रास्ते घर में प्रवेश...