सीवान, दिसम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मिडिल स्कूल बनसोही कन्या परिसर में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदर्श मिडिल स्कूल बसंतपुर के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मुल्क मालिक सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र सिंह 30 नवंबर को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए सेवानिवृत हो गए। उनके सम्मान में विद्यालय परिवार एवं शिक्षा समिति ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक मुल्क मालिक सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज से सम्मान के हकदार होते हैं। पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ल ने भी सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व...