मधुबनी, जुलाई 4 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के अंतर्गत चतुर्थ चरण की अंगीभूत इकाई जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर धरना एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। धरना के दूसरे दिन गुरुवार को धरना स्थल पर लगभग 85 शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे। गुरुवार को भी पुरुष शिक्षक एवं महिला शिक्षिकाओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों के समर्थन में धरना के दूसरे दिन गुरुवार को एलएनएमयू के कुलसचिव दिव्या रानी हंसदा से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र दिया। एलएलएमयू के कुलसचिव दिव्या रानी हसदा ने रिटायर्ड शिक्षक एवं कर्मचारियों से बातचीत के क्रम...