चंदौली, दिसम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सभागार में सोमवार की शाम सेवानिवृत रेलकर्मियों के लिए समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने मंडल के कुल 19 रेलकर्मियों का सभी कागजात के साथ विभिन्न मदों में कुल रुo 10,35,85,349 का समापक भुगतान सौंपा। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत के साथ समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। डीआरएम ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। कहा रिटायर्ड रेलकर्मी अपने खानपान और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। ताकि जीवन के दूसरी पारी में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत न होने पाये। जीवनभर परिश्रम के बाद मिले धन को संजोकर रखे। ताकि बुढ़ापा में काम आ सकें। इ स दौरान किसी के बहकावे में न आएं। इस अवसर पर अ...