कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के रिटायर्ड कर्मचारी से जमीन के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपित ने धमकाया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर चमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रेम नगर निवासी 82 वर्षीय आफताब हसन के अनुसार दिसंबर 2022 में नमाज पढ़ते वक्त उनकी मुलाकात कर्नलगंज के रहने वाले अब्दुल हक उर्फ छोटे से हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने जमीन खरीदने की इच्छा जताई तो अब्दुल हक ने प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आरोपित उन्हें और उनके बेटे इस्तियाक को जाजमऊ के मुख्तार नगर ले गया। जहां उनकी मुलाकात कर्नलगंज के रहने वाले मोहम्मद उस्मान से करवाई। जिसने 230 वर्ग गज का प्लॉट दिखाकर खुद का मालिक बताया। जिससे आठ लाख रुपये में प्लॉट का सौद...