झांसी, जनवरी 11 -- झांसी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मोहल्ला बंगलाघाट में हीटर की चपेट में आने से कपड़ों लगी आग व करंट से झुलसकर रिटायर्ड महिला शिक्षक की मौत हो गई। जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनका कोई नहीं था। मोहलला बंगलाघाट हजरयाना निवासी प्रेमलता मिश्रा (80) एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थी। कई साल पहले वह रिटायर हो चुकी थी और पति किशनलाल मिश्रा का भी निधन हो चुका था। बच्चे नहीं थे। नाते-रिश्तेदार आते नहीं थे। वह अकेले रहती थी। मोहल्लेवाले देखभाल करते थे। बीती देर रात वह घर में अकेले थी। बगल में हीटर जल रहा था। तभी अचानक उनका कपड़ा हीटर की क्वेल को छू गया। जिससे उन्हें जोरदार झटका और इसी बीच कपड़ों में आग पकड़ गया। जिससे वह जोर-जोर से ची...