अलीगढ़, जून 11 -- रिटायर्ड बैंक मैनेजर से मोबाइल लूट ले गए बाइकर्स -सासनीगेट थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी का मामला अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सासनीगेट थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में मंगलवार को रिटायर्ड बैंक मैनेजर से बाइक सवार मोबाइल झपट ले गए। वह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवास विकास कालोनी निवासी त्रिलोकी नाथ गुप्ता बैंक मैनेजर से रिटायर्ड हैं। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। कुछ दूरी पर पहंुचते ही पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ धमके। वह कुछ समझपाते तब तक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार दिया। जेब में रखे मोबाइल को लेकर फरार हो गए। शोर मचाने पर राहगीर आ गए...