मुंगेर, अगस्त 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एसबीआई मुख्य शाखा के सेवानिवृत सहायक प्रबंधक के बैंक एकाउंट से साइबर ठग ने 3.70 लाख की निकासी कर ली। पीड़ित बैंक कर्मी ने इस संबंध में साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाना अनुसंधान कर रही है। उन्होंने बताया कि एक रिटायर्ड बैंक कर्मी से साइबर ठगी होने के कारण पीड़ित अपना पहचान उजागर नहीं करना चाहते हैं। थाना में दर्ज शिकायत में रिटायर्ड बैंक कर्मी ने बताया कि वह अपने मोबाइल पर केवाईसी अपडेट कर रहे थे। उसी समय एक वीडियो कॉल आया। साइबर ठग ने उसके फोन के स्क्रीन से एपीके फाइल के द्वारा उसका मोबाइल हैक कर लिया। रात 11 से सुबह 3 बजे तक उसके बैंक खाता से करीब 3 लाख 70 हजार रुपए की निकासी कर ली। ...