मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के माड़ीपुर निवासी पीएनबी के रिटायर्ड कर्मचारी मो. खलीफ खान से साइबर अपराधियों ने शनिवार को 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने रविवार को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खलीफ खान ने पुलिस को बताया कि वे पीएनबी की जवाहरलाल रोड शाखा में पेंशन डेस्क पर सहायक असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। आठ साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद वे हर वर्ष अपने लाइफ सर्टिफिकेट को अपडेट कराते हैं। इस साल 6 नवंबर को फॉर्म के जरिये सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया। इसके बाद शनिवार को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिस पर पीएनबी बैंक का लोगों दिखाई दे रहा था। कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर सर्टिफिकेट वेरिफाई करने का झांसा दिया और ओटीपी मांग ली। खलीफ खान ने ओटीपी साझा कर द...