लोहरदगा, मार्च 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रखण्ड संसाधन केंद्र लोहरदगा में सोमवार को सेवानिवृत्त प्रखण्ड शिक्षा प्रसार अधिकारी रामजीवन नायक को अधिकारियों-कर्मियों और शिक्षकों ने भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम में डीएसई सह डीइओ अभिजीत कुमार, बीडीओ गौरीशंकर ठाकुर, अंचल अधिकारी आशुतोष मौजूद रहे। सभी ने रिटायर्ड अधिकारी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सीआरपी नीलू गोयल ने कहा कि 12 अगस्त, 2022 को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,लोहरदगा के रूप में रामजीवन नायक ने योगदान किया। इनका योगदान और सहयोग अविस्मिरणीय रहेगा। कार्य का ससमय निष्पादन सहित एक ईमानदार, व्यवहार कुशल, मृदुभाषी और दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी अधिकारी के रूप में इन्हें याद किया जाएगा। प्रखण्ड के सभी कर्मी और सिनी टाटा ट्रस्ट के कर्मियों द्वारा मानपत्र प्रदान कर सम्मान व्यक्त किया गया। गौरतलब...