मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मॉर्निंग वॉक के दौरान बिजली विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अजय शंकर की पत्नी सुषमा श्रीवास्तव के गले से बाइकर्स गैंग ने चेन छीन ली। घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाका कंपनीबाग स्थित बैंक रोड मोड़ के पास की है। मामले में सरैयागंज गोपालजी लेन निवासी पीड़िता ने बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर थी। प्रतिदिन की तरह डीएम कार्यालय से कचहरी होते हुए घर वापस लौट रही थी। बैंक रोड मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधी उनके गले से सोने की चेन छीनकर पोस्ट ऑफिस की ओर भाग निकले। दोनो की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। पीड़िता के पति की माने तो घटना के बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं ह...