पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व वसुंधरा कॉलोनी में रिटायर्ड जेई अशोक शर्मा के आवास पर पेंशनर्स की एक बैठक हुई। जिसमें सेवानिवृत्त अवर अभियंता अशोक शर्मा ने कहा कि कर्मचारी संघ बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के घरों पर मीटर लगाने का विरोध करता है। इसके बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि बिजली कर्मियों और पेंशनधारियों को मिल रही विभागीय सुविधाओं में कोई कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा चेतावनी दी गई कि यदि जबरन मीटर लगाने का प्रयास किया तो कड़ा विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, मंगल सेन, रवि सैनी, मनोज सक्सेना, विजय कुमार, रामविलास, अमर सिंह, रघुवर सिंह, सूरज प्रकाश अग्रवाल, राकेश सक्सेना, दिनेश कु...