शामली, मई 18 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में रिटायर्ड फौजी के मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी रिटायर्ड आर्मी हवलदार रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही जुनैद नामक युवक आय दिन घर के बाहर खड़े होकर महिलाओं व उनके परिवार के साथ छेड़खानी करता है। पीड़ित व्यक्ति ने कई बार समझाने का प्रयास किया। बीते गुरुवार की रात पीड़ित अपने घर में बैठा हुआ, देर रात आरोपी युवक ने अपने पिता सहित 3 लोगो के साथ जबरन घर में घुसकर बेल्ट व लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोगो ने बजरंग दल के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचंद साथ भी अभद्रता शुर...