जयपुर, अगस्त 17 -- जयपुर के गांधी पथ इलाके में साइकिल चला रहे 64 वर्षीय सेना के रिटायर्ड अफसर को कार से कुचलकर मारने वाली महिला ड्राइवर को बेल मिल गई है। हालांकि उसकी एसयूवी को जब्त कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला ड्राइवर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले के आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 अगस्त को हुई थी, जब सेवानिवृत्त सेना के कप्तान नरसाराम जाजड़ा गांधी पथ पर साइकिल चला रहे थे, तभी एक एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गई। यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसमें एक सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति को एक कार कुचलकर भागते हुए दिख रही है। इस फुटेज से एसयूवी और ड्राइवर की पहचान करने में मदद मिली। मां वैष्णव नगर के निवासी जाजड़ा ने बाद में एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। उ...