फिरोजाबाद, मई 19 -- जसराना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने सेवानिवृत फौजी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने दीवार काटकर घर में सुरंग बनाकर घर से बक्सा एवं अलमारी में रखे गहने एवं नगदी साफ कर दिए। थाना जसराना के झपारा के मजरा नये बिजली घर के पीछे नगला रती निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र दिलासा राम सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। प्रेमपाल सिंह के मुताबिक रविवार एवं सोमवार की रात वह पत्नी के साथ घर के बाहर सो रहे थे। सेवानिवृत्ति फौजी ने बताया कि जब सुबह उठकर देखा तो दीवाल काटकर उसमें सुरंग बनाकर घर में चोरों ने एक जंजीर, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, तोड़ियां दस हजार नगद जो बक्सा एवं अलमारी में रखे थे, उनको चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया गहनता से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...