इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा, संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी की चेक चोरी कर उनके बैंक खाते से धोखाधड़ी के रकम निकालने वाले सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गए 2,73,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। घटना के बाद बैंक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। फ्रेंड्स कॉलोनी विजय नगर निवासी भगवानदास रिटायर्ड पुलिस कर्मी हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक रामनगर शाखा में है। चार नवंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से चेक के माध्यम से किसी व्यक्ति ने 3,20,000 रुपये निकाल लिए हैं। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी चेक बुक चेक की, जिसमें पाया कि क्रमांक 25 का चेक गायब है। इसके बाद उन्होंने तुरंत थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामल...