गाजीपुर, जुलाई 1 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। नोनहरा थाना क्षेत्र के नगमा उर्फ नवापुरा गांव में रविवार की रात्रि रिटायर्ड दारोगा समेत तीन लोगों के घर से चोरों ने नगदी समेत लाखों का जेवरात पार कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम जांच कर लौट गई। नगवा उर्फ नवापुरा गांव में चोरों ने सबसे पहले लक्ष्मण गुप्ता के घर में सेंध लगाई। लक्ष्मण के बड़े बेटे घनश्याम मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। छोटा बेटा विनय कठवमोड़ बाजार में किराने की दुकान चलाता है। तहरीर के मुताबिक चोर घर की छत पर करकट के रास्ते चढ़े। इसके बाद घर में सोई हुई महिलाओं के कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद दो मंगलसूत्र, सोने का लॉ...