लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड दरोगा व दंपति सहित चार लोगों के खातों से करीब 15 लाख से अधिक रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने वजीरगंज, बिजनौर, चिनहट व पारा इलाके के हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद निवासी अंजू कुमारी लखनऊ के वजीरगंज के गोलागंज में रहती हैं। अंजू के मुताबिक 3 अक्तूबर की रात जालसाज ने उनके गूगल-पे खाते से 95000 रुपये पार कर दिए। बिजनौर के औरंगाबाद खालसा स्थित पुष्पेंद्रनगर निवासी रिटायर्ड दरोगा सच्चिदानंद मिश्र के मुताबिक उनका खाता एसबीआई में है। 25 सितंबर को उन्होंने गूगल से वैद्यनाथ नैनी का नंबर सर्च कर सांस की दवा के लिए कॉल की थी। जालसाज ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 रुपये जमा करने को कहा। उसके बाद खाते से 42 बार में 4.92 लाख रुपये निकाल लिये। ...