मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। साइबर ठगों ने मझोला थाना क्षेत्र निवासी आरईएस के रिटायर्ड जेई और उनकी पत्नी के खाते से 8 लाख 46 हजार 380 रुपये पार कर दिए। उनके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही किसी को खाते की डिटेल शेयर की थी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मझोला थाना क्षेत्र के कुन्दनपुर ढक्का रोड लाइनपार निवासी रामाधीन प्रजापति ग्रामीण अभियंत्रण सेवा(आरईएस) के रिटायर्ड जेई हैं। वह अपनी पत्नी रामश्री के साथ रहते हैं। मझोला पुलिस को तहरीर देकर रामाधीन प्रजापति ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। बीते 25 नवंबर 2025 को उनके खाते से 5 बार में 1 लाख 69 हजार 315 रुपये कट गए। इसके अलावा उनकी पत्नी रामश्री का खाता कोडक महिंद्रा बैंक की दिल्ली रोड शाखा में है। रामाधीन प्रजापति ने बताया कि उनकी पत्नी के खाते से दस बार ...