बेगुसराय, मई 7 -- बखरी, निज संवाददाता। हाल ही में देश पर हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और एकजुटता की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक और साहसिक कार्रवाई को पूरे देश में भरपूर समर्थन मिल रहा है। आम नागरिकों से लेकर पूर्व सैनिकों तक, हर वर्ग देश की सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है। क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पुनः देशसेवा के लिए तत्परता दिखाई है। रिटायर्ड सैनिक स्टेशन रोड निवासी निरंजन कुमार सिंह, सुनील पाठक, भूषण झा, भवेश पंडित, अर्जुन सहनी, अवधेश कुमार और मुकेश कुमार झा समेत कई अन्य पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि जब देश को उनकी जरूरत हो, वे पुनः वर्दी पहनने को तैयार हैं। इन पूर्व सैनिकों का मानना है कि देश के सम्मान और सुरक्ष...