बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- रिटायर्ड क्लर्क के घर से 5.20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी असम गये थे सेवानिवृत कर्मी, घर में लगा था ताला हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव की घटना फोटो : हिलसा01-हिलसा के सैदनपुर गांव में चोरी की घटना के बाद शनिवार को टूटी हुई अलमारी दिखाते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में चोरों ने रिटायर्ड क्लर्क के घर से पांच लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामी असम गये हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो शक हुआ। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद घर के मालिक को सूचना दी गयी। चोरों ने 20 हजार रुपये नगद व करीब पांच लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है। गृहस्वामी देवनंदन प्रसाद एसयू क...