खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अलौली थाने में रिटायर्ड कर्मी ने मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। इधर किरण सिंह ने बताया कि मेरा जमीन अलौली थाना क्षेत्र के बुढवा मौजा में जमीन है। वे बीते दिनों अपने खेत पर सिंचाई करवाने के लिए गई थी। इसी दौरान गीता देवी, श्याम किशोर यादव समेत पांच लोगों ने उनके साथ गाली गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं जान मारने के नियत से हमला किया गया। किसी तरह वह जान बचाकर भागी। उसे उसके ड्राइवर ने किसी तरह से बचाया । कहा कि हाथ में पहने लगभग डेढ़ लाख रूपए क ीमत के सोना का बल्ला भी छीन लिया। वहीं रंगदारी की भी मांग की। इधर वे इस मामले में एसपी को भी आवेदन देक र मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...