नैनीताल, अप्रैल 27 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका से रिटायर हो चुके कर्मचारी पालिका के आवास खाली करने को तैयार नहीं है। अवैध तौर पर रह रहे इन रिटायर्ड कर्मचारियों को पालिका केवल नोटिस जारी करने तक सीमित है। अब दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। नगरपालिका ने कुछ दिन पूर्व ही रिटायर्ड कर्मचारियों को आवास खाली करने का नोटिस दिया था। कहा था कि 15 दिन के भीतर आवास खाली कर दें। लेकिन चेतावनी अवधि बीतने के बावजूद न तो आवास खाली किए और न ही पालिका इनपर कोई कार्रवाई करने को तैयार है। पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि पालिका ने 72 रिटायर्ड कर्मचारियों को पूर्व में आवास खाली करने को नोटिस भेजे थे, लेकिन 15 दिन से अधिक समय होने के बाद भी आवास खाली नहीं किए हैं। अब उन्हें दोबारा नोटिस भेजे जाएंगे। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पालिका के...