गोंडा, मई 2 -- मनकापुर, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी से लाखों रुपये हड़प लेने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरीपुर रामनाथ निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदेव पांडेय ने अदालत के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके मुताबिक उनकी ग्राम ज्ञानीपुर राम प्रसाद निवासी कन्हैया लाल से पुरानी जान पहचान थी। कन्हैया लाल के बेटे दुर्गेश कुमार ने वर्ष 2022 में उनसे संपर्क करके किराने की दुकान व व्यापार में लगाने के लिए दस लाख रुपए की मांग की। इकरारनामा/उधारनामा कन्हैया लाल, विकास कुमार, कुसमा के सहमति से दुर्गेश कुमार मौर्य ने तैयार कराया। इकरारनामा में लिखित शर्तों के तहत पीड़ित स्वयं अपने व बेटों के बैंक खातों से विभिन्न किस्तों में दस लाख रुपया ...