गंगापार, मई 14 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। देर रात घर के बरामदे में सो रहे टेलीफोन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी पर चापड़ से जानलेवा हमला किया गया। हमला रोकने में में उनकी एक उंगली कट गई और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। मऊआइमा के पिलखुआं निवासी 65 वर्षीय रामसजीवन पटेल अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। रात करीब एक बजे एक युवक दोनों हाथों में धारदार चापड़ लेकर पहुंचा और जानलेवा हमला किया जिसे रोकने के प्रयास में बुजुर्ग की दोनों हथेलियां बुरी तरह कट गईं और एक उंगली अलग हो गई। गले पर भी चोटें आई हैं। रामसजीवन के शोर मचाने पर आरोपी गालियां और धमकी देते हुए भाग निकला। परिजनों ने यूपी डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को परिजनो...