नई दिल्ली, जून 18 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में आराम तलब चोरों का एक कारनामा सामने आया है। इन चोरों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर में चोरी करने से पहले बकायदा एसी चलाकर आराम फरमाया। यही नहीं उन्होंने वहां मैगी भी बनाई। इतने से भी मन नहीं भरा तो मटर की घुघुरी बनाकर खाई। आराम से खाने-पीने के बाद चोरों ने एसी की ठंडी हवा में थोड़ी देर आराम किया फिर घर खंगाला और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक में हुई है। घटना के बाद सामने आए वीडियो में पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका हुआ नजर आया। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह भी पढ़ें- यूपी में हादसों की विवेचना का तरीका बदला, 3 या अधिक मौतों पर CO-ACP करेंगे जांच आधी खाई हुई मैगी और मटर की घुघुरी की प्लेटें भी दिख रही हैं। ...